About Me

My photo
Greater Noida/ Sitapur, uttar pradesh, India
Editor "LAUHSTAMBH" Published form NCR.

हमारे मित्रगण

विजेट आपके ब्लॉग पर

Sunday, March 6, 2011

(4) यह कैसा गणतंत्र

भारतीय गणतंत्र के तीनों अंग, गांधीजी के तीन बंदरों का दल है
एक चलने , दूसरा सुनने,
 तीसरा देखने में असमर्थ !
 इतना रद-ओ-बदल है .
--------
इस देश में एक विधायिका है,
जहाँ आये दिन, एक-दूसरे की टांग खिची जाती है
इसकी फसल
विभिन्न विचारधारा के दलों द्वारा सिंची  जाती है
यहाँ प्रायः सरकार लंगड़ी (अल्प मत ) बनती है,
इसीलिए बैसाखी देने वालों की रबड़ी छनती है
यह भारतीय लोकतंत्र का राज है,
की सरकर दूसरों के सहारे की मोहताज है . 
-------
इस देश में एक कार्यपालिका भी है
जो कामचोर कर्मचारियों और नौकरशाहों की चेरी है . 
फलस्वरूप
हर कार्यपालन में होती अनावश्यक देरी है . 
यह सुनती कम है, सदा अपने मन की करती है,
और देश की व्यवस्था  का
अभिन्न अंग होने का दम भरती है .
इन्हीं  के बलबूते देश का सारा प्रशासनिक कामकाज  है,
यहाँ जननायकों का नहीं नौकरशाहों का राज है .
---------
इस देश में न्यायपालिका भी है,
जो संवैधानिक स्तर पर पूर्णतः स्वतन्त्र है
किन्तु न्याय प्रक्रिया में ,
न कहीं स्वा है और न कहीं तंत्र है .
भारतीय न्यायव्यवस्था
अधिवक्ताओं की तर्कों पर पलती   है,
न्याय की देवी भी
अब लक्ष्मी के वहां पर चलती है . 
यह देखती कम है सुनती ज्यादा है ,
इसीलिय हर तीसरा आदमी-
 अपराध करने पर आमादा है .
---------
इस देश में अभी जनता भी है,
जो गूंगी और मतदाता के रूप में जानी जाती है .
इसकी कीमत-
केवल चुनाव के समय ही पहचानी जाती है .
इसे हर पाँच वर्ष बाद 
आश्वासन रुपी फल मिलता है,
और इसके भोलेपन को
हर खददरधारी छलता है .
यहाँ चाटुकारों, दलालों, जमाखोरों
और नौकरशाहों की चाँदी है,
यह बात अलग है कि-
देश में जनतंत्र है, पूरी आज़ादी है .
यह गूंगों , बहरों ,अंधों और लंगड़ों का देश है ,
और देश के नाम पर-
ज़मीन जंगल तथा लक्ष्यहीन भीड़ शेष है .

0 comments: