About Me

My photo
Greater Noida/ Sitapur, uttar pradesh, India
Editor "LAUHSTAMBH" Published form NCR.

हमारे मित्रगण

विजेट आपके ब्लॉग पर

Monday, June 13, 2011

(61) कलम को बन्दूक बनने से रोको

दुनिया में कलम के कारण
बड़ी-बड़ी क्रांतियाँ हुयी हैं .
इसीलिये -
कलम को सबसे बड़ा हथियार माना जाता है .
लेकिन यह हथियार उन्हीं को डराता है,
जिनका -
स्वाभिमान, सम्मान और संवेदनशीलता से नाता है.
दुश्चरित्र ,निर्लज्ज और संवेदनहीन लोगों को ,
भला कलम से कौन डरा पाता है .
और उनको भी-
जिनका बस स्वार्थ से ही नाता है .
इसीलिये हर कलमवाला -
जूतेवाला बनने पर आमादा है
यद्यपि कुछ कथित कलमकार -
जूते चाटने में ज्यादा यकीन रखते हैं .
और बदले में सत्ता की जूठन चखते हैं .

फिर भी जूता चल रहा है
और यह जिन पर चलता है
उनसे भी ज्यादा -
उनके तलवे चाटनेवालों को खल रहा है .
पता नहीं , जूता चलाने और जूता दिखाने में -
आक्रोश है या खबर बनने की चाह ,
लेकिन बार-बार खबर बनता   है जूता .
जूता दिखाने वाला पिटा -
और जूते की पिटाई कर , कुछ लोग खुश हैं ',
वे सन्देश दे रहे हैं की , अब जो जूता दिखाएगा 
उसके साथ , ऐसा ही सलूक किया जाएगा .

फिर लोग कलम को , क्यों बनायेंगे जूता 
वे कलम को बन्दूक बनायेंगे 
खुद लोगों की पकड़ की जद से -
बाहर रहकर दनदनाएंगे  .
अर्थात नक्सल और माओवाद की नयी पौध -
तब कौन लडेगा उनसे 
और तब क्या वे रोके जा पायेंगे .

इसलिए हे स्वयंभू विधाताओं ,
 अपने अन्तहकरण  में झांको -
और गंभीरता से सोचो .
भारत के सुखमय भविष्य के लिए -
कलम को बन्दूक बनने से रोको .